शादी का यह कार्ड हो रहा वायरल, अखिलेश यादव ने भी की सराहना

इसके बाद उस अपील पर चर्चा कर रहा है। बता दें कि लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव सौरभ सिंह उर्फ़ देवेन्द्र प्रताप सिंह ने शादी के कार्ड में समाजवादियों, रिश्तेदारों और समाज के हर तबके के लोगों से अपील की है।
उन्होंने कार्ड में प्रिंट कराया है कि ‘अखिलेश की सुने साईकिल ही चुने, अपना वोट समाजवादी पार्टी को दे’। बताया कि सौरभ सिंह जब अखिलेश यादव को शादी का कार्ड देंने पहुचे तो अखिलेश ने यह मैसेज पढ़ उनकी सराहना की। उन्होंने अपने आस-पास बैठे नेताओं से कहा कि यह है समाजवादी कार्यकर्ता, जो पूरी तरह से पार्टी के लिए निष्ठावान है। ऐसे कार्यकर्ताओ की वजह से समाजवादियों का वजूद है।
जनपद कानपुर देहात से समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव सौरभ सिंह उर्फ़ देवेन्द्र सिंह मैदु ताहरपुर गाँव के रहने वाले हैं। पिता के निधन हो जाने के बाद सौरभ सिंह छोटी बहन लवली की शादी बड़े ही धूम-धाम से कर रहे हैं। सौरभ की छोटी बहन की शादी कार्यक्रम 10 फरवरी को है। इस शादी को यादगार बनाने और समाजवादी पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव से पहले सभी लोगो तक पार्टी का सन्देश पहुंचाने के लिए उन्होंने नई तरकीब ढूंढ निकाला। उन्होंने शादी के कार्ड में सपा को वोट देने का मैसेज लिखवाया है।
सौरभ सिंह ने बताया कि जब मैं सिस्टर की शादी का कार्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देने के लिए गया। शादी का कार्ड उनके हांथो में दिया, जैसे ही उन्होंने कार्ड में लिखी हुई अपील पढ़ी तो मुझे ख़ुशी से अपने गले लगा लिया। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगो को यह शादी का कार्ड दिखाया और उन्होंने कहा कि ऐसा होता है हमारा समाजवादी कार्यकर्ता।
उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि मैं सिस्टर की शादी में जरूर आऊंगा। सौरभ सिंह का कहना है कि मेरे पिता भी बहुत पुराने समाजवादी रहे हैं। मैंने भी उनके पदचिन्हों पर चलकर 11 साल पहले समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। मुझे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बहुत लगाव है।
मेरे मन में विचार आया कि शादी के कार्ड में समाजवादी पार्टी को वोट करने के लिए एक मैसेज लिखा जाए। उन्होंने बताया कि मैंने लगभग 1500 शादी के कार्ड प्रिंट कराए है। अपने सभी रिश्तेदारों और जितने भी मिलने जुलने वाले हैं। उन लोगों तक यह शादी का कार्ड पहुंचाकर लोगो से अखिलेश यादव के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की है।
उन्होंने बताया कि जिले में अन्य दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने मेरा मजाक भी उड़ाया, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ा। मैं पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित हूँ। मेरी यही ख्वाइश है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कानपुर देहात से सपा-बसपा गठबंधन को सफलता मिले। कानपुर देहात ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया हो और सपा को चारो तरफ सफलता मिले।