काला जादू दिखाने के नाम पर राह चलती लड़कियों के 'ब्रैस्ट' टच करता था ये शैतान

मामला सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यूट्यूब का है जहां एक वीडियो एलीट प्रोमो ग्रुप नाम से एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर जा रही लड़कियों और महिलाओं को रोकता है फिर उनको काला जादू दिखाने की बात करता है. जब महिला काला जादू देखने के लिए राजी हो जाती है तो ये आदमी बड़ी चालाकी से उस महिला की छाती मसल देता है.
वीडियो में जादू के नाम पर लड़कियों की छाती दबाने वाले शख्स का नाम रोमा स्मिथ है और इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले कैमरापर्सन का नाम जाबावस्की और एलेक्जेंडर यूलिक है.
बता दें कि ये जादू के नाम पर लड़कियों के साथ अश्लील हरकते करने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी चीन में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया था. चीन का ये व्यक्ति जादू दिखाने के नाम पर लड़कियों की छाती पर सिक्का रखकर कहता था की उसके छूने से वो सिक्का महिला की ब्रा में घुस जाएगा. जिसके चलते उनके कई लड़कियों को अपना शिकार बनाया था. लेकिन जब इस शख्स की शिकायत कुछ महिलाओं ने पुलिस में की तो इसे गिरफ्तार कर लिया गया.