टैक्स छूट पर ऐसा जोश, रुक गया बजट भाषण...

देर तक बीजेपी सांसद मेज थपथपाते रहे और वाह-वाह के नारे लगाते दिखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी काफी देर तक मेज थपथपाया। बीच में कुछ बीजेपी सांसदों ने मोदी-मोदी के भी नारे लगाए।

इनकम टैक्स में छूट की घोषणा के साथ ही संसद का माहौल बिल्कुल बदल गया। मेज थपथपाने और लगातार वाह-वाह के बीच पीयूष गोयल को कुछ देर के लिए अपना बजट भाषण रोकना ही पड़ा। टैक्स देनेवाले भारतीय नागरिकों का पहले गोयल ने शुक्रिया अदा किया और मिडिल क्लास को देश की तरक्की का बहुत बड़ा भागीदार बताया। 'थैंक्यू टैक्सपेयर्स' की भूमिका के बाद वित्त मंत्री ने छूट का ऐलान किया।