सपना चौधरी ने ‘मरजानी’ गाने से इंटरनेट पर मचाई धूम

पिंक और ग्रीन कलर की लहंगा-चोली में सपना चौधरी का नया लुक और अंदाज देखने लायक है। सपना के साथ ‘मरजानी’ गाने पर कई लोग भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी का नया गाना यू-ट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।
सपना ने ‘मरजानी’ गाने की एक वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी के माथे पर सांप वाला निशान भी बना हुआ है। जबकि सपना के नए हरियाणवी गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं- ‘मेरे हुसन पे हाय रे छोरे कट कट मर जा से’। सपना चौधरी के डांस मूव्स काबिले-तारीफ हैं।
सपना का नया वीडियो देखने के बाद फैन्स काफी खुश हैं और उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। गाने को कविता शोबू और वीरेन्दर पाल बिंदा ने अपनी आवाज दी है जबकि इसे कोरियाग्राफ पवन राजपूत और बसंत कुमार ने किया है।