हम मुहब्बत से देश बदलना चाहते हैं : राहुल गांधी

राहुल ने संघ पर तंज कसते हुए कहा, 'वो सुबह हाफ पैंट पहनकर लाठी उठाते हैं। नफरत फैलाते हैं। हम प्यार और मुहबब्बत से देश बदलना चाहते हैं।' इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उनका स्वागत किया।
राहुल ने कहा कि वर्तमान में देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ आरएसएस और भाजपा की नफरत वाली विचारधारा है। वो कहते हैं किसान आत्महत्या करते हैं तो ठीक। देश की जनता लाइन में बैंक के आगे खड़ी हो जाए। गब्बर सिंह टैक्स लागू करेंगे तो करेंगे। लोग मर जाए कोई फर्क नहीं पड़ता।
बस फायदा 10-15 लोगों का होना चाहिए। नया नारा निकला है चौकीदार चोर है। सब जानते हैं कि चौकीदार ने अनिल अंबानी और 15-20 उद्योगपतियों की चौकीदारी की।
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी के बड़े-बड़े भाषण देते हैं। कहते हैं- देश को बदलना है, 70 साल में कुछ नहीं हुआ। वे लाल किले से कहते हैं कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था। यानी गांधीजी ने कुछ नहीं किया। सरदार पटेल ने कुछ नहीं किया। जवाहर लाल नेहरू, अंबेडकर जी ने कुछ नहीं किया।
देश के तमाम मुख्यमंत्रियों, देश की जनता, किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार ने कुछ नहीं किया। मोदी जी भाषण देते हैं, वादे करते हैं और फिर अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी , विजय माल्या का कर्जा माफ करते हैं।