कांग्रेस-बीजेपी में कोई अंतर नहीं, अल्पसंख्यकों पर कर रहे बर्बर कार्रवाई

मध्य प्रदेश में बसपा के सहयोग से बनी कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के एक फैसले से नाराज मायावती ने गुरुवार को यह बड़ा बयान दिया है।
दरअसल हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने खंडवा के एक गो-हत्या से जुड़े मामले में तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसी को लेकर उनकी पार्टी के लोग भी आलोचना कर चुके हैं। इधर मायावती के बयान पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘यदि उन्हें कोई समस्या है तो हमसे बात करनी चाहिए।’
मायावती ने कांग्रेस के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘अल्पसंख्यकों को लेकर बीजेपी का जो रवैया है कांग्रेस ने भी उसी को अपनाया है।’ मायावती ने गो-हत्या के इस मामले में आरोपी तीनों मुस्लिमों के खिलाफ NSA लगाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने कॉलेज छात्रों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया है।
उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 14 छात्रों पर हुई कार्रवाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘ये दोनों घटनाएं सरकार के आतंक की उदाहरण हैं और निंदनीय हैं।’ लोगों को तय करना है कि बीजेपी और कांग्रेस में क्या अंतर है?