GF को लेकर रेस्टोरेंट पहुंचा प्रेमी, युवती के परिजनों ने पकड़कर पीटा

बाद में उसे जीटी रोड पर फिर से पकड़ा और हाथापाई की गई। यह पूरा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
फतेहाबाद के एक युवक का किसी गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पता चला है कि वह शनिवार को युवती को चार मरला कॉलोनी के एक रेस्टारेंट में लेकर आया था। इस दौरान युवती के परिवार वालों को किसी ने सूचना दे दी। युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए। जहां दोनों को एक साथ बैठे हुए पकड़ लिया।
पहले युवती के परिजनों ने युवक के साथ कहासुनी की। फिर युवती के साथ मारपीट। हालांकि उस समय युवक वहां से भागने में कामयाब हो गया। युवती को पीटने का यह पूरा मामला एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
हंगामा बढ़ा तो लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब तक पहुंची तब तक वहां कोई नहीं मिला। सिटी थाना एसएचओ रिछपाल ने बताया है कि अभी तक इस संबंध में शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आती है तो वह कार्रवाई करेंगे।