फेसबुक फ्रेंड ने रिटायर्ड इंजीनियर को लूटा

यह नागफनी थाना के झब्बू का नाला गली नंबर चार तारा बिल्डिंग में रिटायर्ड इंजीनियर जाहिद हुसैन रहते हैं जाहिद की तीन बेटियां हैं जो कि विदेशों में रहती हैं अब तक जाहिद सऊदी अरब में सिविल इंजीनियर थे लेकिन 2012 में पत्नी जकिया सुल्ताना की मौत के बाद सहित वापस वतन लौट आएं। पिछले दिनों फेसबुक पर उनकी दोस्ती समीर नामक युवक से हुई। समीर ने खुद को लाजपत नगर का निवासी बताया था और इसके बाद भी हम के घर भी आने जाने लगा बुधवार की रात करीब 11:00 बजे समीर जाहिद को कॉल कर घर पहुंचा और काफी पीने की इच्छा जताई। इसके बाद उसने खुद किचन में जाकर कॉफी बनाई और दोनों ने एक साथ बैठकर पी। कॉफी पीने के बाद जाहिद बेहोश हो गए। इसके बाद समीर ने जाहिद के हाथ पैर बांधकर घर में रखी करीब 18000 की नकदी लैपटॉप सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया। जाहिर की तहरीर पर नागफनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।