नाम बदलने को ही कांग्रेस बदलाव समझ रही, यह ओछी मानसिकता: कौशिक

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा के प्रेरणा-पुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बनाई गईं स्वावलंबन योजना, सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना, एलईडी पथ प्रकाश योजना, आजीविका केन्द्र योजना और शुध्द पेयजल योजना का नाम बदलकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने न केवल शासकीय योजनाओं से जुड़े सभी प्रदेशवासियों का अपमान किया है, बल्कि राजनीतिक शिष्टाचार, मर्यादा और भावनाओं को भी रौंदकर यह जाहिर कर दिया है कि एक उदात्त राजनीतिक विचारधारा के समक्ष कांग्रेस विचारों के स्तर पर कितनी कृपण और लाचार हो गई है।
श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने पहले तो दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरों को सरकारी दस्तावेजों से हटाया, लेकिन अब ऐन पं. उपाध्याय की पुण्यतिथि के दिन उनके नाम से बनी योजनाओं का नाम बदलकर उसने अपने ओछेपन का परिचय दिया है। सिर्फ एक योजना को छोड़कर शेष योजनाओं का नामकरण प्रदेश सरकार की एक परिवार की चरणवंदना और चाटुकारिता की शर्मनाक मिसाल है। यह विडम्बना ही है कि नाम बदलने को ही कांग्रेस बदलाव समझ रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के मदांध सत्ताधीश यह न भूलें कि प्रदेश की जनता अपनी भावनाओं का यह अपमान नहीं भूलेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से इन योजनाओं के नाम बदलने के फैसले को वापस लेने की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री से अपने इस कृत्य के लिए मांगी मांगने को कहा है।