मुलायम-अखिलेश को गाली देकर लड़ रहे पुलिसकर्मियों पर DGP ने लिया एक्शन

सार्वजनिक स्थानों पर वर्दी पहनकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल और आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विवादित पोस्ट के चलते यूपी पुलिस की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है।
प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, हमें एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच अभद्र भाषा के इस्तेमाल और अमर्यादित व्यवहार करने का वीडियो सामने आया था। पुलिस स्टेशन गंगा प्रसार पर तैनात इन दोनों पुलिसकर्मियों सब-इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मलिक और कॉन्स्टेबल सत्येंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।