BJP सांसद ज्योति धुर्वे का जाति प्रमाणपत्र निरस्त

सरकार के जनजातीय कार्य विभाग की एक उच्चाधिकार छानबीन समिति ने सांसद ज्योति धुर्वे के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने संबंधी अपने पिछले निर्णय को बरकरार रखा है। विभाग ने बैतूल जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
धुर्वे वर्ष 2009 में बैतूल लोकसभा क्षेत्र से पहली तथा 2014 में दूसरी पहली दफा निर्वाचित हुई हैं। जिला कलेक्टर तरुण पीथोड़े ने इस संबंध में विभाग से पत्र प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में गठित उच्चाधिकार छानबीन समिति की जांच के आधार पर आयुक्त दिपाली रस्तोगी द्वारा छह फरवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि धुर्वे की जाति निर्विवाद रूप से बिसेन / पवार हैं और यह मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजाति के रूप में अधिसूचित नहीं है।