जर्मन उर्दू शायर का भारत में स्वागत

जिसमे जर्मनी की प्रसिद्ध शायर आतिफ़ तौकीर उपस्थित होकर अपना कलाम पेश करेंगे। विस्तृत जानकारी देते हुए उर्दू प्रेस क्लब के अंतराष्ट्रीय महासचिव तारिक़ फ़ैज़ी ने कहा कि जर्मन उर्दू शायर आतिफ़ तौकीर के स्वागत के लिए सायबान ऑडिटोरिम में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
आतिफ़ पाकिस्तान मूल के जर्मन उर्दू शायर है, गत वर्षो से जर्मन उर्दू न्यूज़ में अपनी सेवा दे रहे है, भारत में उनके आने का मक़सद हिन्द पाक के बीच अमन बहाली के सन्देश को आम करना है, इस कव्य गोष्ठी में असलम महमूद, तसनीफ़ हैदर, आसमा ज़ाकिर, अंकित गौतम, आमान अब्बास नक़वी, अब्बास क़मर, ऐश्वर्या राज भी शिरकत करने वाले है, गोष्ठी में अतिथि आबिद शमीम( एडिशनल जज) संतोष कुमार झा, ए ए लाल, के जी श्रीवास्तव, इरशाद इल्मी, मुहम्मद जावेद अली, खालिद नसीम सिद्दीक़ी के अलावा अमन के दूत स्वामी अग्निवेश उपस्थित रहेंगे, इस गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व गवर्नर सिब्ते रज़ी करेंगे।