रोहिंग्याई मुस्लिम शरणार्थियों से मिलने पहुंची हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलीना जोली ने दुनिया से की ये अपील

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजलिना जॉली बंगलादेश में रह रहे रोहिंग्याई शरणार्थियों से मिलने पहुँची, म्यांमार सीमा के करीब तेकनाफ़ में रहने वाले रोहिंग्याई शरणार्थियों के कैम्प में जाकर उनके बारे में जाना।

बंगलादेश के कोक्स बाजार जिला पुलिस प्रमुख इकबाल हुसैन ने बताया कि जोली मंगलवार को और भी शिविरों का दौरा करेंगी। जोली कोक्स बाजार के आसपास के शिविरों में रह रहे लाखों रोहिंग्याओं की मानवीय जरूरतों का आंकलन करने के लिए बांग्लादेश में हैं। यूएनएचसीआर ने एक बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री शेख हसीना, विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से ढाका में मुलाकात कर अपनी यात्रा संपन्न करेंगी। संयुक्त राष्ट्र रोहिंग्या शरणार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 92 करोड़ डॉलर की एक नई अंतरराष्ट्रीय अपील करने वाला है।

बंगलादेश के कोक्स बाजार जिला पुलिस प्रमुख इकबाल हुसैन ने बताया कि जोली मंगलवार को और भी शिविरों का दौरा करेंगी। जोली कोक्स बाजार के आसपास के शिविरों में रह रहे लाखों रोहिंग्याओं की मानवीय जरूरतों का आंकलन करने के लिए बांग्लादेश में हैं। यूएनएचसीआर ने एक बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री शेख हसीना, विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से ढाका में मुलाकात कर अपनी यात्रा संपन्न करेंगी। संयुक्त राष्ट्र रोहिंग्या शरणार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 92 करोड़ डॉलर की एक नई अंतरराष्ट्रीय अपील करने वाला है।
"It was deeply upsetting to meet families who have only known statelessness and persecution."— UNHCR, the UN Refugee Agency (@Refugees) 6 February 2019
Angelina Jolie meets Rohingya refugees who fled persecution and death in Myanmar. Families told the UNHCR Special Envoy that they'd been "treated like cattle" their whole lives. pic.twitter.com/4HaOlWDvwz