ओवैसी के कार्यक्रम पर AMU में बवाल, जमकर मारपीट- तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग

इस दौरान एक न्यूज चैनल की दो महिला पत्रकारों के साथ मारपीट और बदसलूकी भी की गई और उनके कैमरे तोड़ दिए गए। बाद में कुछ छात्रों में मारपीट हुई, जिससे यूनिवर्सिटी में करीब 4 घंटे तक तनाव का माहौल रहा।
फिलहाल मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि इस पूरे मसले की शुरुआत मुस्लिम फ्रंट बनाने की बैठक से हुई। इस बैठक में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी शिरकत करने वाले थे, लेकिन विरोध के बाद उनका आना टल गया।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक न्यूज चैनल की रिपोटर जब बैठक की कवरेज के लिए पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई और उनके कैमरे तोड़ दिए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया और आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
इसी बीच छात्र नेता अजय सिंह के एक समर्थक के साथ विरोधी गुट के छात्रों ने मारपीट कर दी। इससे माहौल फिर से गरमा गया। मारपीट के विरोध में अजय सिंह इसकी शिकायत करने प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे। इसी बीच विरोधी गुट के छात्र भी वहां पहुंच गए। इसके बाद अजय सिंह रजिस्ट्रार दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए।