6 साल की बच्ची पर खौलता तेल डाला

पुलिस के मुताबिक, आलिया परिवार के साथ गली नंबर-2, चंदू नगर, दयालपुर में दूसरी मंजिल पर रहती है। परिवार में मां हिना, पिता रियाजुद्दीन व अन्य सदस्य हैं। शनिवार शाम को आलिया ट्यूशन पढ़कर घर लौटी थी। इसी दौरान वह नहाकर बालकनी में बाल सुखा रही थी। इस बीच हिना ने बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनी। देखने पर पता चला कि किसी ने आलिया पर खौलता हुआ तेल डाल दिया था, तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया।
परिवार का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व कूड़ा डालने को लेकर उनका पड़ोस में रहने वाली एक महिला से झगड़ा हो गया था। महिला ने परिवार को देख लेने की धमकी दी थी। इसी रंजिश में कुछ दिन पूर्व डेढ़ साल की बेटी की गर्दन पर गर्म तेल डाला गया था। अब आलिया को निशाना बनाया गया है।