कारोबारी के 2 बच्चों को हथियारबंद बदमाशों ने किया किडनैप

अगवा किए गए दोनों बच्चों की उम्र 5 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाबत सतना के एसपी का कहना है कि बहुत जल्द हम बच्चों को खोज निकालेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चित्रकूट के सद्गुरु ट्रस्ट स्कूल की बस में कारोबारी बृजेश रावत के दो बच्चें शिवम और देवांग बैठे थे। इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने जबरन बस को रुकवाया और बंदूक की नोंक पर बच्चों को अगवा कर मौके से फरार हो गए।
बदमाशों ने चालक और कंडक्टर को बंदूक दिखाकर धमकाया था। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल नयागांव थाना इलाके की पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।