एक नहीं बल्कि इस शख्स की हैं 17 प्रेमिकाएं, फिर ऐसे फूटा भांडा...
चीन में एक इश्कजादे और उसकी माशुकाओं की हैरान करने वाली प्रेम कहानी सामने आयी है। एक ऐसा प्रेमी जिसकी एक दो नही बल्कि 17 प्रेमिकायें हैं।
चीन के हुनान प्रान्त की राजधानी चांग्शा में युआन नाम का लड़का एक एक्सीडेंट में घायल हो जाता है और उसके बाद उसकी लव स्टोरी का भंडाफोड़ हो जाता है। जब उसके एक्सीडेंट की खबर सुनकर एक-एक कर उसकी प्रेमिकायें उससे मिलने आती हैं। जब सबको एक दूसरे के बारे में पता चलता है तो सब हैरान हो जाती है। जबकि उसकी एक प्रेमिका तो उसके बच्चे की मां भी बन चुकी है।
युआन की सभी प्रेमिकायें अलग-अलग जगहों से हैं। उनमें से कई प्रेमिकायें तो अक्सर युआन की आर्थिक मदद भी करती हैं। पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी गयी है, पुलिस अपनी तफ्तीश में लग गयी है।