मोदी को मेरे सामने खड़ा कर दो, 10 मिनट में भाग जाएंगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आज अल्पसंख्यक अधिवेशन में मोदी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पांच साल तक उनसे लड़ने के बाद मुझे प्रधानमंत्री मोदी का चरित्र पता चल गया है, वह कायर हैं। जब कोई उनके सामने खड़ा होता है तो वह भाग खड़े होते हैं। राहुल गांधी यही नहीं रुके उन्होंने डोकलाम मामले में मोदी पर डर जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, चीन ने अपनी सेना डोकलाम में भेज दी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चीन के सामने हाथ बांधे खड़ें रहे।
राहुल ने मंच से ही मोदी को चुनौती दी कि प्रधानमंत्री मोदी को मंच पर मेरे साथ दस मिनट के लिए खड़ा कर दो और राष्ट्रीय सुरक्षा पर बहस करवाओ, वह भाग जाएंगे। राहुल इससे पहले भी अपने भाषणों में कहते आए हैं कि मोदी मेरे साथ दस मिनट मिनट बहस कर के दिखाएं।