दरोगा की पिटाई से बेदम रिटायर्ड शिक्षक की मौत

निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते यह है 70 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल टीकाराम की तस्वीरें भले ही 1 दिन पुरानी है लेकिन इससे साफ जाहिर होता है कि दरोगा हरपत सिंह ने बड़ी बेरहमी से मारा पीटा है ।
आरोप है कि दरोगा की पिटाई से ही टीकाराम की हालत खराब हुई जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां मौत हो गयी । दरअसल बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के इटौआ केदारनाथ गांव के रहने वाले रिटायर्ड प्रिंसिपल टीकाराम के बेटे और उसके पड़ोसी से विबाद हो गया । जिसके बाद 5 जनवरी को थाना भोजीपुरा थाने से दरोगा हरपत सिंह अपने कुछ हाथियों के साथ उनके घर पहुचा । आरोप है कि दरोगा ने वृद्ध को घर से मारते हुए थाने लाए । और फिर थाने में दरोगा के द्वारा पिटाई का आरोप लगाया ।

पुलिस ने वृद्ध को तब छोड़ा जब वृद्ध के बेटे को पकड़ लिया। धावा बोल दिया था जिसके बाद टीका राम के बेटे ने भोजीपुरा थाने में f.i.r. लिखने के लिए तहरीर दी थी आरोप है कि भोजीपुरा थाने में तैनात दरोगा हरपल सिंह ने f.i.r. नहीं लिखी और विरोधियों से मिल उन से मोटी रकम वसूली इसके बाद 5 जनवरी को दरोगा हरपत सिंह टीकाराम के घर पहुंचे और उनको घर से ही मारते पीटते हुए थाने तक ले गए इतना ही नहीं दरोगा ने थाने में उन्हें थर्ड डिग्री दी जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई।
पुलिस ने मानवता की सारी हदें पार कर दी पुलिस ने उस वृद्ध रिटायर्ड प्रिंसिपल को अस्पताल में भर्ती कराना तक जरूरी नहीं समझा जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और एसपी समेत तमाम आला अधिकारियों से दरोगा की शिकायत की इसके बाद दरोगा हरपत सिंह को सस्पेंड कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया वहीं टीकाराम की बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई ।
टीकाराम की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का कहना है कि अगर दरोगा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्द नहीं होता और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो बही सीएम योगी से मिलकर पूरे प्रकरण की शिकायत करेंगे और अगर फिर भी इंसाफ नहीं मिलता तो भूख हड़ताल।
करेंगे उनका कहना है कि इस मामले में शुरू से ही पुलिस अफसरों ने लापरवाही बरती इसके बाद कल ही परिजन बरेली जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश से मिले एडीजीके आदेश के बाद एसपी सिटी समेत तमाम लोग टीकाराम को देखने अस्पताल पहुंचे टीका राम की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया इस मामले में एसपी मुनिराज का कहना है कि दूसरी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है ।
उसके खिलाफ एफ आई आर भी लिखी जा चुकी है और मामले की जांच एसपी ग्रामीण संसार सिंह को दी गई है उनका कहना है कि डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।