शिक्षा के मंदिर में चोरों का तांडव, विद्यालय में चोरी के बाद लगा दी आग

दरअसल ये मामला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बिसारा पूरब गांव का है जहाँ गांव के बाहर प्राथमिक पाठशाला है स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात स्कूल की दीवार में सेंध काटकर अज्ञात चोर अंदर घुस गए चोरों ने न केवल स्कूल में रखे मिड डे मील के सामानो और बर्तनों पर हाथ साफ किया बल्कि जाते- जाते चोरों स्कूल में रखी किताब,कुर्सी, मेज, चटाई सहित आदि सामानों को भी पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया भोर में जब गाँववासियो को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची अब पुलिस छानबीन में जुट गई है।
प्राथमिक पाठशाला पूरबबेसारा की इंचार्ज शशि मालिका का कहना है कि सेंध लगा कर चोरी हुई है चोरों ने चोरी करने बाद कमरे में आग लगा दी जिसके कारण कमरे में फर्नीचर,बर्तन और कुछ दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए जिसकी सूचना हम लोगो द्वारा शिक्षा विभाग सहित पुलिस प्रशासन को दी गई।
वही एबीएसए मुसाफिरखाना अखिलानन्द राय का कहना है कि विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में चोरी की सूचना मिली थी जिसके बाद हमने अपने अधीनस्थों को मौके पर भेजकर मामले की जानकारी ली चोरों द्वारा आगजनी भी गई है जिसको लेकर एक लिखित पुलिस स्टेशन को दी गई है पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।