पति का लिंग बड़ा था इसलिए बीवी ने मांगा तलाक, मीडिया के सामने खुलकर बताई वजह

बता दें मामला नाइजीरिया के जम्फारा राज्य का है, जहां की शरीया कोर्ट ने तीन बच्चों की मां आएशा दन्नुपावा को उनके पति अली मैजिनरी से तलाक लेने की इजाजत दे दी है।
महिला का नाम आएशा है जिसकी कि यह दूसरी शादी है। उसे पहली शादी से तीन बच्चे हैं। लेकिन उसके पहले पति की मौत हो गई है इसलिए उसने दूसरी शादी की। रस्मों के मुताबिक दूल्हे को दुल्हन के घर पर एक रात बितानी पड़ती है। सुहागरात के दौरान आएशा को अपने पति के रिलेशन बनाने में काफी तकलीफ हुई जिसके कारण उसे दवाई का सहारा लेना पड़ा।
उसने इस बारे में अपनी मां को बताया जिन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जायेगा और मां की बात मानकर उसने अपने पति के साथ दूसरी बार रिलेशन बनाने की कोशिश की जो कि उसके लिए असहनीय दर्द वाला था।
बस इसके बाद उसने और उसके पति को समझ में आ गया कि दोनों की मैरड लाइफ चल नहीं पायेगी और इसी कारण आएशा ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी और उसके बाद दोनों का तलाक हो गया।
आएशा ने तलाक लेते समय अपने पति और उनके घरवालों को दिए सारे गिफ्ट वापस मांगे जो कि उनके पति ने लौटा दिये। तलाक के बाद आएशा ने मीडिया में भी खुलकर कहा कि उनके पति का गुप्तांग काफी बड़ा था जिसकी वजह से उनका तलाक हुआ।