पाकिस्तान सरकार ने गन्ने के रस को घोषित किया राष्ट्रीय जूस

पाकिस्तान सरकार ने गन्ने के रस को देश का राष्ट्रीय जूस करार दिया है। इसके लिए सरकार ने बकायदा एक ऑनलाइन पोल कराया था। इसमें संतरे और गाजर के जूस जैसे फलों के बीच यूजर्स को चुनाव करना था।
इस ऑनलाइन पोल में करीब 7616 लोगों ने हिस्सा लिया। पाकिस्तान सरकार की ओर से पोस्ट किए ट्वीट में देखा जा सकता है कि इनमें से लगभग 81 फीसदी लोगों ने गन्ने के रस को वोट किया। जबकि संतरे के रस को 15 और गाजर के जूस के लिए 4 प्रतिशत लोगों ने वोट किया।
इस ऑनलाइन पोल में करीब 7616 लोगों ने हिस्सा लिया। पाकिस्तान सरकार की ओर से पोस्ट किए ट्वीट में देखा जा सकता है कि इनमें से लगभग 81 फीसदी लोगों ने गन्ने के रस को वोट किया। जबकि संतरे के रस को 15 और गाजर के जूस के लिए 4 प्रतिशत लोगों ने वोट किया।
What is the national juice of Pakistan?— Govt of Pakistan (@pid_gov) 24 January 2019