‘सोनिया का बच्चा अकल का कच्चा’ गाना बनाकर फंसे रॉकी मित्तल

कांग्रेस नेता ने गाने के बोल को ‘आपत्तिजनक’ बताते हुए रॉकी के ऊपर मानहानी केस करने की धमकी दी है। दरअसल, चंडीगढ़ स्थित प्रेस क्लब में बीते गुरुवार को रॉकी ने अपना नया गाना लॉन्च किया था।
इस गाने में राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की गई है। गाने में ‘सोनिया का बच्चा, अकल का कच्चा, संसद में आंख मारे, राहुल गांधी करता है गंदे इशारे, फिरोज खान का पौत्र ये राहुल जनेऊ धारी कैसे, राहुल गांधी पाखंडी, राहुल गांधी कमाल के जादूगर हैं जो आलू से सोना बना देते हैं’, जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
मुख्यमंत्री के ‘एक और सुधार’ कार्यक्रम के डॉयरेक्टर रॉकी मित्तल के गाने पर प्रदेश महिला कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है। हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रवक्ता रंजीता मेहता ने मांग की है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे और रॉकी मित्तल को उनके पद से बर्खास्त किया जाए।
उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकार नीचले और न्यूनतम स्तर की राजनीति पर उतर आयी है। इस तरीके के गाने बनवाना और उसमें घटिया व गंदे शब्दों का इस्तेमाल करना ‘पैंट गीली हो जाएगी, इटली के लिए जहाज पकड़ लें और राम जी इनको उठा लें’, पूरी तरह गलत है।”