जिससे करनी थी शादी अब उसी दीपक कलाल को राखी ने बनाया भाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों राखी सावंत और दीपक कलाल के वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में कभी दीपक कलाल आपत्तिजनक वीडियोज शेयर करते हैं तो कभी राखी उनके सपोर्ट में आकर लोगों को भला बुरा सुनाने लगती हैं।
लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली वीडियो राखी सावंत ने शेयर किया है। दरअसल जिस दीपक कलाल से राखी सावंत ने शादी का वादा किया था और जिसके साथ उन्होंने लाइव सुहागरात मनाने की कसमें खाईं थीं अब उसी दीपक कलाल को राखी सावंत ने भाई बना लिया है।
लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली वीडियो राखी सावंत ने शेयर किया है। दरअसल जिस दीपक कलाल से राखी सावंत ने शादी का वादा किया था और जिसके साथ उन्होंने लाइव सुहागरात मनाने की कसमें खाईं थीं अब उसी दीपक कलाल को राखी सावंत ने भाई बना लिया है।