पासपोर्ट नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने केंद्र, विदेश मंत्रालय तथा त्रिपुरा सरकार को नोटिस जारी किये और त्रिपुरा पीपुल्स फ्रंट (टीपीएफ) की याचिका पर उनके जवाब मांगे।
याचिका में पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) संशोधन नियम, 2015 तथा विदेशी (संशोधन) आदेश, 2015 की वैधता को चुनौती दी गयी है।
याचिका में दावा किया गया है कि नये नियम और आदेश में धर्म को नागरिकता कानून में नये सिद्धांत के तौर पर जोड़ा गया है और इसे ‘सांप्रदायिक रूप से प्रेरित मानवतावाद’ करार दिया गया है।