वर्जिन लड़की से शादी की सलाह देने वाले प्रोफेसर पर महिला आयोग सख्त

नई दिल्ली। कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी के उस प्रोफेसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त रवैया अपनाया है, जिसमें उन्होंने वर्जिन लड़कियों से शादी करने की सलाह दी थी.
आयोग ने पूरे मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने पं. बंगाल के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए चिट्ठी लिखी है.
महिला आयोग की टीम जल्द ही यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से भी मिलेंगे. आपको बता दें कि विवाद उत्पन्न होने के बाद प्रोफेसर ने अपना फेसबुक पोस्ट हटा लिया था, लेकिन उन्होंने कहा कि जो भी कुछ मैंने कहा है, वह सही है.
कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया.
आयोग ने पूरे मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने पं. बंगाल के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए चिट्ठी लिखी है.
महिला आयोग की टीम जल्द ही यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से भी मिलेंगे. आपको बता दें कि विवाद उत्पन्न होने के बाद प्रोफेसर ने अपना फेसबुक पोस्ट हटा लिया था, लेकिन उन्होंने कहा कि जो भी कुछ मैंने कहा है, वह सही है.
कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया.
NCW has taken suo motu cognisance of the statements made in a Facebook post by a professor of Jadavpur University, Kolkata. The NCW team will meet the University's Vice-Chancellor. NCW has also written to WB DGP directing him to investigate&take appropriate action as per the IPC. pic.twitter.com/VEYLNphi0s— ANI (@ANI) 15 January 2019
Kolkata: Students of Jadavpur University stage protest in campus demanding expulsion of Prof. Kanak Sarkar over his remarks made in a Facebook post, say,"We want his expulsion as he is influencing young minds &we don't want misogynistic environment here. He's a repeat offender." pic.twitter.com/a0Lh4Bv5TD— ANI (@ANI) 15 January 2019