MSME मंत्रालय दे रही है युवाओं को ट्रेनिंग, होगी 5 लाख रुपये की कमाई

ताज़ा अनुमान के मुताबिक भारत में ई-कॉमर्स सेक्टर में साल 2023 तक 10 लाख नौकरियां आएंगी. जबकि साल 2020 तक भारत में सालाना ई-कॉमर्स बिज़नेस से होने वाली बिक्री 7000 अरब रुपये तक पहुंचने की संभावना है.
ई-कॉमर्स क्षेत्र में अगर आप जॉब पाना चाहते हैं या फिर नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो केंद्र सरकार ने एक योजना शुरू है. देश भर में ई-कॉमर्स बिज़नेस यानि घर बैठे ऑनलाइन खरीद-बिक्री का क्रेज बढ़ता जा रहा है और सरकार भी इसे बढ़ावा देने पर फ़ोकस कर रही है.
एमएसएमई (MSME) यानि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का प्रोसेस एंड प्रोडक्ट्स डेवलपमेंट सेंटर (PPDC), आगरा द्वारा ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन होने जा रहा है. ट्रेनिंग प्रोग्राम पहली बार नोएडा -सेक्टर-62 (यूपी)में होगी.
ट्रेनिंग जब आप ई-कॉमर्स बिज़नेस करेंगे तो रोज़ाना की समस्यों पर आपको 6 महीने तक प्रैक्टिकल सपोर्ट मिलेगा. ट्रेनिंग की कुल फ़ीस 3800 रुपये है. इ-कॉमर्स के जानकारों के मुताबिक औसत निवेश कर 50 हजार से 5 लाख तक प्रतिमाहिने की कमाई कर सकते हैं और अपने घर से ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं.
अगर आप इस सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो इसमें आपको आकर्षक सैलरी की नौकरी भी आसानी से मिल जाएगी क्योंकि इस सेक्टर में कम लोगों की विशेषज्ञता हासिल है.
ट्रेनिंग में आपको ई-कॉमर्स बिज़नेस कैसे शुरु करना है, ई-कॉमर्स बिज़नेस मॉडल, ई-कॉमर्स बिज़नेस शुरु करने कहां जाएं, क्या होता है वेंचेर कैपिटल, बिज़नेस इंक्यूबेटर, एंजल फ़ंड, प्राइवेट इक्विटी, और ऑनलाइन क्राउड फ़ंडिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही साथ ही अमेज़न, फ़्लिकार्ट जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां कैसे काम करती हैं बताया जाएगा.