महिलाओ की शिक्षा से ही प्रबुद्ध भारत बन सकता है : लक्ष्य

लक्ष्य कमांडर प्रीति चौधरी बौद्ध ने राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले व राष्ट्र माता सावित्रीबाई फूले के जीवन संघर्ष पर विस्तार से चर्चा करते हुए महिलाओं को शिक्षित करने की अपील की | उन्होंने शिक्षा के महत्व समझते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर कहा था कि किसी देश व समाज की प्रगति को उस देश व समाज की महिलाओं की शिक्षा से आंका जा सकता है इसलिए महिलाओं को शिक्षित और जागरूक करना जरूरी है ताकि वह पाखंड अंधविश्वास से निकल कर तार्किक वैज्ञानिक और प्रबुद्ध भारत का निर्माण करने में सहयोग कर सके | क्योंकि माता ही बच्चों की पहली शिक्षिका होती है और वह दो परिवारों के शिक्षा का आधार होती है।
लक्ष्य कमांडर कंचन राज बौद्ध व् सुनील कुमार गौतम ने आरक्षण का लाभ लेकर सत्ता नौकरी और व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने वाले बहुजन समाज के लोगों को याद दिलाया कि आप आज सफलता के जिस पायदान पर हैं व केवल और केवल बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के योगदान के कारण ही है अतं हमें उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए ताकि समाज के अन्य लोग भी जीवन के मुख्य धारा में आ सके |
लक्ष्य कमांडर रिया भारती बौद्ध व् कोमल बौद्ध ने बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों, संतो, गुरुओं, नायको - नायिकाओं का जीवन संघर्ष विस्तार से बताया और उनके सामाजिक योगदान व बलिदानों को याद किया । उन्होंने कहा कि बहुजन समाज का उद्धार महापुरुषों की विचारधारा पर चलकर ही हो सकता है | उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था जो समाज अपना इतिहास नहीं जानता वह भविष्य का निर्माण कभी नहीं कर सकता, बहुजन समाज के लोगो को अपने गौरवशाली इतिहास को याद रखना है ताकि उनके मन में किसी भी प्रकार की हीन भावना पैदा न हों।
लक्ष्य कमांडर बैजनाथ बौद्ध ने तथागत गौतम बुद्ध द्वारा दी गई शिक्षाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए, बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की विचारधारा पर आधारित मानवतावादी जनकल्याणकारी धम्म पथ पर चलने की सलाह दी और पंचशील को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया।
लक्ष्य कमांडर ए. के. आनंद ने लक्ष्य के उद्देश्यों व् देशभर में लक्ष्य कमांडरों द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों को विस्तार से बताया तथा लघु कथाओं व प्रेरक प्रसंगों के द्वारा बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को समझाया | उन्होंने कहा कि अन्याय अत्याचार उत्पीड़न से बचने के लिए और समाज को सशक्त मजबूत व प्रगतिशील बनाने के लिए संगठित होना आवश्यक है | उन्होंने कहा कि लक्ष्य एक मात्र सामाजिक संगठन है जो महिलाओ को नेतृत्व के लिए तैयार कर रहा है और महिला कमांडर अपनी ताकत का अहसास भी करा रही है | उन्होंने कहा कि भविष्य में ये लक्ष्य की महिला कमांडर एक मजबूत आंदोलन समाज को देंगी |
लक्ष्य कमांडर राजेश मौर्य, रामनरेश, रामस्वरूप और लक्ष्य की महिला कमांडर रोशनी बौद्ध, रामकली बौद्ध ने अपने सामाजिक जागृति गीतों के माध्यम से बहुजन महापुरुषों का यशगान किया।
लक्ष्य महिला कमांडर रामकली बौद्ध, फूलमती बौद्ध, पूनम बौद्ध, कालिंद्री बौद्ध, रामदेवी देवी, किरन, जगदेई, गयावती आदि भी उपस्थित रहीं।
अंत में लक्ष्य कमांडर कमलेश कुमार बौद्ध अखिलेश कुमार अमरीश कुमार भैया लाल ने दूर दूर से आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए लक्ष्य से जुड़ने व कैडर कैंप में निरंतर आने के लिए अपील की और इसके बाद ए०के० आनन्द ने लक्ष्य के कैलेंडर भी वितरित किए गए।