मुझे फालतू के ईगो इश्यू न दिखाए करणी सेना

करणी सेना की मानें तो फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई का अफेयर एक अंग्रेज अफसर के साथ दिखाया गया है और इसी बात को लेकर सेना विरोध कर रही है।
हालांकि बाद में कंगना ने करणी सेना को आश्वासन दिया है कि उनकी फिल्म में ऐसा कोई दृश्य नहीं है। अब करणी सेना को फिल्म से कोई तकलीफ नहीं है, बल्कि उन्हें ऐतराज है कंगना के एक बयान पर, जिसमें कंगना ने कहा था कि वह भी राजपूत हैं और जरूरत पड़ने पर करणी सेना को ध्वस्त कर सकती हैं।
अब सेना चाहती है कि कंगना अपने उस बयान पर माफी मांगे। फिल्म को लेकर उन्हें किसी तरह का कोई ऐतराज नहीं है। जब तक कंगना माफी नहीं मांग लेती, सेना के लोग उनके घर के पास विरोध करेंगे। करणी सेना की इस बात पर कंगना ने फिर से करारा जवाब देते हुए कहा है कि करणी सेना का यह फालतू का ईगो इश्यू उनके साथ नहीं चलेगा। वह कभी किसी से माफी नहीं मांगती हैं, न मांगेंगी।
कंगना रनौत कहती हैं, 'मैं कभी किसी भी माफी नहीं मांगती, जब कोई मेरी गलती नहीं तो माफी किस बात की। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है, उन्हें भी हमारा सहयोग देना चाहिए।'
कंगना आगे कहती हैं, 'मणिकर्णिका भारत की बेटी हैं, हम सबको मिलकर उस फिल्म को आगे बढ़ाना चाहिए। मणिकर्णिका सिर्फ मेरी तो रिश्तेदार हैं नहीं, वह तो पूरे भारत की बेटी है। वह मेरे लिए वही हैं, जो सबके लिए हैं। करणी सेना को फिल्म का साथ देना चाहिए, सेना को यह फालतू का ईगो इश्यू मेरे साथ करने की जरूरत नहीं है। मैं यहां किसी को सॉरी-वौरी नहीं कहने वाली हूं।'