हाशिम अमला ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, लगाए सबसे तेज 27 शतक

हाशिम अमला ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे (RSA vs PAK, 1st ODI) में यह रिकॉर्ड तोड़ा। पाकिस्तान ने पहले वनडे में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया, लेकिन इससे पहले हाशिम ही छाए रहे।
दरअसल, हाशिम ने 120 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के से बिना आउट हुए 108 रन की पारी खेली। इससे दक्षिण अफ्रीका 266 रन बनाने में कामयाब रहा।
इस तरह अमला ने करियर का 27वां शतक लगाकर भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 169 पारियों में सबसे तेज 27 वनडे शतक लगाए थे। वहीं, हाशिम अमला ने सिर्फ 167 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। हालांकि अमला के शतक के बावजूद टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं मिल सकी।