चोटियों पर चढ़ बिकिनी में सेल्फी लेने वाली सोशल मीडिया स्टार की मौत

दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं ताइवान की बिकनी हाइकर गिगी वो के बारे में, जो हाल ही में एडवेंचर करते हुए मौत की नींद सो गई हैं। मंगलवार को गिगी वो की लाश ताइवान के नेशनल पार्क में बर्फ से ढकी मिली। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक गिगी वो 11 जनवरी को अपने एडवेंचर ट्रिप पर निकली थीं और 19 जनवरी को उन्होंने सैटेलाइट फोन से अपने दोस्त से मदद मांगी थी।
गिगी ने फोन पर दोस्त से कहा था कि मैं घायल हूं और मैं चल नहीं सकती, प्लीज मेरी सहायता करो, मुझे बचाओ। इसके बाद उन्हें रेस्क्यू करने के लिए नेशनल एयरबोर्न सर्विस दल का एक हेलिकॉप्टर भेजा गया। लेकिन मौसम खराब होने के चलते हेलिकॉप्टर को कहीं लैंड नहीं किया जा सका। बाद में 2 रेस्क्यू टीम भी बनाई गईं। 28 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने गिगी को पाया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।