नीतीश कुमार बोले- EVM बिल्कुल ठीक, वोट के अधिकार को दी मजबूती

मीडिया से बातचीत के दौरान ईवीएम विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, ईवीएम बिल्कुल ठीक है। जब हर बूथ पर वीवीपैट (वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन उपलब्ध होगी तो किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। नीतीश ने ईवीएम हैकिंग के आरोपों पर छिड़े सियासी घमासान के बीच कहा, ईवीएम के संबंध में जो बातें कही गई हैं मैं उनसे सहमत नहीं हूं। ईवीएम ने जनता के वोट देने के अधिकार को मजबूती दी है।
क्या है ईवीएम हैकिंग विवाद
लंदन में हैकथॉन के दौरान कथित साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा ने दावा किया था कि वह ईवीएम डिजाइन टीम के सदस्य थे और भारत में इस्तेमाल हो रही ईवीएम को हैक कर सकते हैं। शुजा ने यह भी दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को खत लिखकर पूरे मामले की जांच की मांग की, जिस पर संसद मार्ग थाने ने एफआईआर दर्ज की है।
हैकथॉन में शुजा ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की 2014 में इस वजह से हत्या की गई थी क्योंकि मुंडे को ईवीएम हैक करने के बारे में जानकारी थी। कथित साइबर एक्सपर्ट शुजा ने यह भी दावा किया है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी धांधली हुई थी। शुजा के साथ इस हैकथॉन में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। वहीं इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि भारत में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम पूरी तरह सेफ है।
चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमारे ध्यान में आया है कि लंदन में एक इवेंट में दावा किया जा रहा है कि ईसीआई द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों में छेड़छाड़ की सकती है। ईसीआई इस मामले में कोई पार्टी नहीं बनना चाहती है। यह प्रायोजित चुनौती है और ईसीआई अपने दावे पर कायम है कि भारत में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है।
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर सिलसिलेवार निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आशीष रे एक समर्पित कांग्रेसी हैं। उन्होंने कहा, पूरा आयोजन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था। इसका आयोजन कांग्रेस के करीबी और उनके लिए प्रचार करने वाले लोगों ने किया था।
उन्होंने कहा, 2019 के चुनाव में कांग्रेस हारने का बहाना अभी से ढूंढ रही है। राहुल जी होमवर्क नहीं करते है और उनकी पूरी टीम भी होमवर्क नहीं करती है यह भी अब पता चल गया है। राहुल चुनाव हारने के लिए क्या-क्या खुराफात करेंगे। प्रसाद ने एक स्थानीय कहावत कहते हुए कांग्रेस नेता सिब्बल की लंदन में मौजूदगी पर सवाल पूछा। उन्होंने कहा, वहां सिब्बल क्या कर रहे थे, बीजेपी यह सवाल पूछना चाहती है। किस हैसियत से सिब्बल वहां थे। सिब्बल पूरे मामले की कांग्रेस की तरफ मॉनिटरिंग करने गए थे। वह ऐसा करते रहते हैं।
विपक्ष ने उठाई बैलट से चुनाव की मांग
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, यदि किसी ने सवाल उठाया है तो यह विचार किया जाना चाहिए कि आखिर क्या वजह है कि जापान जैसा विकसित देश ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करता है। यह राजनीतिक दल का सवाल नहीं है। यह लोकतंत्र में विश्वास का सवाल है। चुनाव आयोग और सरकार को फैसला लेना चाहिए।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम विवाद पर ध्यान देने की जरूरत व्यक्त करते हुए कहा कि वोट हमारा राज तुम्हारा, नहीं चलेगा, इसलिए जनता की इस आशंका का समय पर संतोषजनक समाधान होना जरूरी है। मायावती ने सुझाव दिया कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतपत्रों के द्वारा मतों के सत्यापन की बेहतर व्यवस्था संभव है, जबकि ईवीएम के सत्यापन की ऐसी कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। इसके मद्देनजर उन्होंने चुनाव आयोग से ईवीएम के ताजा विवाद पर संज्ञान लेते हुए देश में अगला लोकसभा चुनाव मतपत्रों से ही कराए जाने की मांग की।