गणतंत्र दिवस पर न गाएं वंदेमातरम, भारत माता की जय भी न बोलें : देवबंदी उलेमा

मदरसा जामिया हुसैनिया के मुफ्ती तारिक कासमी ने 26 जनवरी को मौके पर वंदेमातरम न गाने और भारत माता की जय भी न बोलने पर पाबंदी लगाई है। उनका कहना है कि यह इस्लाम के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि, ‘इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की इबादत होती है। भारत माता की जय बोलते समय एक प्रतिमा का ख्याल आता है। इसी कारण मुस्लिम को यह नारा नहीं लगाना चाहिए’।
उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं। हिंदुस्तान के इसी नारे से हम अपनी देशभक्ति जिंदा रखे हैं’।