कपड़ों की कतरनों ने बिकिनी तैयार कर बन गई करोड़ों की मालकिन

ये कतरनें किसी के लिए भी बेकार होंगी...यहां तक दर्जी के लिए भी कतरन महज कचरे से कम नहीं होतीं...लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी कतरन ने एक महिला को करोड़पति बना दिया।
हम यहां जिस महिला के बारे में बात कर रहे हैं, उसके बारे में जानकर बहुतेेरे दर्जी कतरन को सहेज कर रखने लगें, तो इसमें अचरज जैसी कोई बात नहीं होगी, क्योंकि कतरन से जब कोई महिला करोड़ों की कंपनी खड़ी कर सकती है, तो समझ लें कि कतरनें कितनी काम की हैं...बस, उसे यूज किस तरह करना है, इसका आइडिया यूनिक हो..जैसा कि इस महिला ने कर दिखाया।