ब्लैक बिकिनी में गोवा बीच पर दिखा निमकी मुखिया का बोल्ड अवतार


बता दें कि टीवी निमकी भूमिका गुरुंग इन दिनों अपने काम से छुट्टी लेकर गोवा में अपना वैकेशन एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में भूमिका गुरुंग ने अपने इस गोवा वैकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जो इस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वैसे भूमिका गुरुंग की ये तस्वीरें हैं ही ऐसी की इसका वायरल होना तो तय था। फैंस को भी भूमिका गुरुंग की गोवा से आई ये तस्वीरें बहुत ही पसंद आ रही हैं। अब तक भूमिका गुरुंग की इन तस्वीरों को लाखों लाइक्स मिल चुके है।
चलिए अब बात करते हैं कि गोवा से आई भूमिका गुरुंग की इन वायरल तस्वीरें बारें में। बता दें कि भूमिका गुरुंग इन तस्वीरों में गोवा के बीच पर का बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में भूमिका गुरुंग ब्लैक बिकनी में बीच पर फोटोज के लिए बोल्ड और ग्लैमरस लुक दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ भूमिका गुरुंग ने अपने इस वैकेशन को लेकर एक कैप्शन भी लिखा- “When in Goa …heat it up” बता दें कि फैंस भूमिका की इन तस्वीरों की बहुत ही तारीफ कर रहे हैं।