क्रांतिकारी अशफ़ाक़ उल्ला खां पर डाक्यूमेंट्री- ‘जरा याद करो कुर्बानी’

शाहजहांपुर जब रंग महोत्सव में गया था तो अपने मोबाइल से कई फुटेज शूट कर लैपटाप में रख लिया था. काफी समय बाद आज इसे इत्मीनान से तैयार किया. इसे मुझसे बनवा लेने में दादा Kabeer Up का सबसे ज्यादा योगदान है क्योंकि उन्होंने हर हफ्ते मुझे चेताया-धमकाया .
क्रांतिकारी अशफ़ाक़ उल्ला खां पर बेस्ड इस डाक्यूमेंट्री में बहुत कुछ कही-अनकही चीजें शामिल हैं. उम्मीद करता हूं आप सब लोग देखेंगे और फीडबैक देंगे.
डाक्यूमेंट्री यूट्यूब पर अपलोड है और आज शाम आठ बजे इसे देख सकेंगे. डाक्यूमेंट्री मिस न हो जाए, इसलिए नीचे दिए प्रीमियर पर क्लिक करें और फिर Set Reminder पर भी क्लिक कर दें. यूट्यूब आज शाम आठ बजे आपको नोटिफाई कर देगा.