इस पेंशन योजना की राशि दोगुनी करने पर विचार कर रही सरकार

नई दिल्ली। सरकार अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत मासिक पेंशन की राशि मौजूदा पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने पर विचार कर रही है।
वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा दिए गए कुछ सुझावों पर वित्त मंत्रालय गंभीरता से विचार कर रहा है। इसमें अटल पेंशन योजना के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन की राशि बढ़ाकर 10,000 रुपये करने तथा लाभार्थियों की आयु सीमा बढ़ाकर 50 वर्ष तक करने के सुझाव शामिल हैं।
कुमार ने कहा कि पीएफआरडीए अटल पेंशन योजना को आकर्षक बनाना चाहता है। इसलिए वह गारंटीड मंथली पेंशन की रकम दोगुनी और उम्र सीमा 10 वर्ष बढ़ाना चाहता है। कुमार के मुताबिक पीएफआरडीए ने ऊंची रिटर्न हासिल करने के लिए निवेश के कई और अच्छे तरीके सुझाए हैं। हम उन सुझावों पर सावधानी और गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने बैंकों से भी इस योजना को विस्तार देने के लिए नए तरीके खोजने को कहा।
उदाहरण के लिए कुमार का कहना था कि मुद्रा लोन के लाभार्थियों की संख्या लगभग पांच करोड़ है। अगर इनमें से 18-40 आयुवर्ग के 20 फीसद लाभार्थियों को भी लक्षित किया जाता है, तो बैंकों का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नौ मई, 2015 को असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए अटल पेंशन योजना की घोषणा की थी।