महिला से बदसलूकी के आरोपी AAP के विधायक बरी

महिला का दावा है कि उसने 10 जुलाई, 2016 को इलाके (अमानतुल्ला खान का विधानसत्रा क्षेत्र) में बिजली सप्लाई में बाधा होने के चलते विधायक को फोन किया।
जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने कहा कि उनकी शिकायतों के प्रति विधायक के आकस्मिक दृष्टिकोण के चलते वह विधायक के बटलाहाउस स्थित निवास पर गई। जहां एक युवक द्वारा उन्हें बलात्कार की धमकी दी गई। शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गी। महिला ने इस मामले में 11 जुलाई, 2016 को पुलिस कमिश्नर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान शिकायत में घटना को लेकर कोई ज्रिक नहीं किया गया।
एक अन्य अवसर पर, अदालत में अपना बयान को दर्ज कराते समय महिला ने कहा कि खान ने एक शख्स के जरिए उस पर धावा बोलने की कोशिश की। 19 जुलाई, 2016 को महिला ने एक और बयान दिया। इसमें उसने आरोप लगाया कि जब वह विधायक के आवास पर गई तब 20-22 साल के एक युवक बलात्कार की धमकी दी। जलाने की धमकी दी। कहा गया कि यह आरोपी द्वारा दी गईं धमकी थी, उन्होंने नहीं दीं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि महिला को एक युवक द्वारा धमकी दी गई थी और जांच के दौरान ऐसे किसी भी व्यक्ति का पता नहीं लगाया जा सका।