ये खूबसूरत लड़की अंडरगार्मेंट्स पर हर साल करती है 3 लाख खर्च
जिसे पूरा करने के लिए ये लड़की हर साल लाखों रुपये पानी की तरह बहा देती है. अपने इसी शौक के लिए ये लड़की सोशल मीडिया में खूब फेमस है.
दरअसल, सिडनी की रहने वाली 27 साल की एली हेटफुल को अपने अंडरगार्मेंट्स को लेकर अजीब क्रेज है. हालांकि एली खुद अपने इस शौक से परेशान है क्योंकि इस शौक को पूरा करने के लिए एली हर साल तीन लाख रुपये के पेंटी और ब्रा खरीद लेती हैं.
एली बताती हैं कि कई बार अपने महंगे और विचित्र अंडरवियर की वजह से उन्हें काम की जगह पर बहुत परेशानी भी झेलनी पड़ी है. हालांकि, अपने इसी कलेक्शन की वजह से वह सोशल मीडिया पर लोकप्रिय भी हैं.
एली कहती हैं कि ज्यादातर लोग मेरा फैशन नहीं समझते, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अपने अंडरवियर के साथ मैं कई तरह के प्रयोग करती हूं और इससे मुझे अच्छा लगता है. कई बार मेरी डिजाइनर ब्रा की स्ट्रिप देखकर कुछ लोग काम की जगह पर टोकते भी हैं. उन्होंने कहा कि मेरे अंडरवियर अगर कभी जॉब यूनिफॉर्म के अंदर नजर आता है तो कुछ लोग इसे काम के नियमों का उल्लंघन भी बताते हैं.