प्रशासन के इशारे पर हुई रालोद के कैम्प में तोडफ़ोड़, दोषियों की 24 घण्टे में गिरफ्तारी नही तो आंदोलन

बुधवार को रालोद के मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान, महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान, रालोद नेता जियाउर्रहमान के साथ दर्जनों कार्यकर्ता नुमाईश कोतवाली में पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । रालोद नेताओं ने होर्डिंग तोड़ने वाले अराजक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। बसपा और रालोद के कैम्प में तोडफ़ोड़ में प्रशासनिक मिलीभगत करार दिया ।
महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान एड. ने कहा कि रालोद और बसपा के कैम्प में भारी पुलिसबल के बीच तोडफ़ोड़ शर्मनाक है । उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर अराजक तत्वों ने तोडफ़ोड़ की है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि 24 घण्टे में दोषी गिरफ्तार नही हुए तो आंदोलन होगा ।
मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान और पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रतीक चौधरी ने कहा कि नुमाईश में बसपा और रालोद के कैम्प में तोड़फोड़ माहौल खराब करने का षड्यंत्र था । उन्होंने कहा कि भाजपा महागठबंधन से बौखलाकर ऐसे शर्मनाक कार्य करवा रही है ।
रालोद नेता जियाउर्रहमान एड. ने कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए । बसपा और रालोद के कैम्प पर तोडफ़ोड़ भाजपा की हताशा का नतीजा है । उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन होगा ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान एड., जियाउर्रहमान , रिजवान चौहान , फूल सिंह धनगर एड., प्रतीक चौधरी , संजीव चौधरी , शैलेश रावत , बसपा नेता अम्बरीष कुमार, डॉ इरफान, सलीम खान, अनेक सिंह, अरबाज खान, सलीम खान आदि मौजूद रहे ।