SBI कस्टमर्स को Hyundai Grand i10 कार जीतने को फोन से करना होगा ये काम

SBI ने ट्वीट करते हुए बताया कि यदि कोई कस्टमर Yono ऐप से न्यू सेंट्रो बुक करता है, तब उसे Hyundai Grand i10 जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए 31 दिसंबर तक का मौका मिलेगा। उसने ट्वीट के साथ ऐप का डाउनलोड लिंक भी शेयर किया है।
- सबसे पहले फोन में SBI का Yono ऐप इंस्टॉल करना होगा।
- अब आपको ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आप SBI की इंटरनेट बैंकिंग यूज करते हैं, तो यूजर नेम, पासवर्ड और रेफरल कोड डालकर सबमिट करें।
- यदि इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तब ATM कार्ड की डिटेल देना होगी।
- यदि ATM कार्ड भी नहीं है तब संबंधित ब्रांच जाकर ही Yono ऐप का लाभ ले सकेंगे।
- Yono ऐप इन्स्टॉल होने के बाद बुकिंग अमाउंट का पेमेंट कर दें। अभी 11,100 रुपए देकर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं।
The complete family car is now available on #YONOSBI! Book the newly launched Hyundai Santro on yono and stand a chance to win a Hyundai Grand i10. Book by 31st December, 2018. Download: https://t.co/yjDSsjkoWj#SBI #StateBankofIndia #YONOSBI #Automall #OnlineMarketPlace pic.twitter.com/DnxioKnW8i— State Bank of India (@TheOfficialSBI) 1 December 2018