KCR ने ठेकेदारों के खजाने भर डाले: राहुल

तेलंगाना में अंतिम चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख ने ठेकेदारों और अपने खुद के परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए परियोजनाओं के नाम बदल दिए और उनकी लागत बढ़ा दी।
राहुल ने कहा कि सुनहरे तेलंगाना का सपना देखने वाली आम जनता जहां पीड़ित रही, वहीं केसीआर परिवार की आय 400 फीसदी तक बढ़ गई। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और पीपल्स फ्रंट के अन्य सहयोगियों के नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए राहुल ने कहा, ‘इसलिए लोगों ने केसीआर को खाओ कमिशन राव नाम दिया है।’
राहुल ने दोहराया कि जब तेलंगाना 2014 में अलग राज्य बना था, तब राज्य पर कोई कर्ज नहीं था लेकिन अब राज्य 2.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबा है। नालगोंडा जिले में फ्लोरोसिस से प्रभावित गांवों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि केसीआर और उनका परिवार शुद्ध पानी का मजा ले रहा है जबकि लोग फ्लोराइड और आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर हैं।
उन्होंने आगे कहा, 'तेलंगाना को हासिल करने के लिए अपना खून देने वाले परिवार पीड़ा झेल रहे हैं क्योंकि केसीआर 2014 चुनाव में किए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। टीआरएस शासन के दौरान 4,500 किसानों ने आत्महत्या की है। अगर पीपल्स फ्रंट सत्ता में आता है तो सबसे पहले किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा।'