इस महिला पुलिसकर्मी की खूबसूरती बन गई उसकी दुश्मन

आपको बता दें कि एड्रिनी पिछले दो साल से अपनी खूबसूरत फोटोज से इंस्टाग्राम सेंसेशन बनी हुई हैं। करीब दो साल में एड्रिनी के लाखों फॉलोअर बन गए और सोशल मीडिया पर लोग ये तक कहने लगे कि ‘मैडम हमें गिरफ्तार कर लो’। एड्रिनी सबसे ज्यादा फोटोज वर्कआउट के बाद अपलोड करती रही हैं।

उन्होंने अपने सिक्स पैक एब्स से लोगों को खासा प्रभावित किया है। लेकिन पुलिस डिपार्टमेंट को उनकी ये बात पसंद नहीं आ रही है। डिपार्टमेंट ने साफ शब्दों में कह दिया है कि एड्रिनी अपनी बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर डालना बंद कर दें। डिपार्टमेंट ने कहा, या तो वो पुलिसिंग कर लें या फिर इंस्टाग्राम ही चला लें। उनके पास सिर्फ सोमवार तक का वक्त है। डिपार्टमेंट का मानना है कि एड्रिनी का ध्यान अपने काम पर नहीं है।
4 साल की एड्रिनी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो साल में उनके इंस्टाग्राम फैन्स 90 हजार से बढ़कर 5 लाख 57 हजार हो गए हैं। उनकी फोटोज और फिटनेस को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने ये भी कह दिया कि वो उनके लिए जेल जाने भी तैयार हैं। एड्रिनी जब सबसे पहले इंटरनेट सेंसेशन बनी थी तब उन्होंने कहा था कि उनके बॉसेज को ऐसी फोटोज पोस्ट करने पर कोई एतराज नहीं था, पर अब उनकी खूबसूरती उनकी जॉब के लिए रिस्की हो गई है।
उन्होंने अपनी फिटनेस का राज स्पोर्ट्स और हेल्दी डाइट को बताया। वो अपनी शिफ्ट के बाद हफ्ते में पांच बार वर्कआउट करती हैं। एड्रिनी ने कहा, ”ये फोटोज उन्होंने महिलाओं के लिए पोस्ट की हैं, ताकि वो फिटनेस को लेकर गंभीर हों”। एड्रिनी 2015 में बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटिशन में भी हिस्सा ले चुकी हैं।