ब्राजीलियन किम कार्दशियन मचा रहीं सोशल मीडिया पर धमाल
नई दिल्ली। 34 साल की मॉडल मरियाना सोएर्स को ब्राजील की किम कार्दशियन कहा जाता है। उन्होंने पॉपुलर ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस बमबम में हिस्सा लेने के लिए काफी मेहनत की थी।
उन्होंने डाइटिंग और ट्रेनिंग के अलावा सर्जरी भी करवाई ताकि वो कॉन्टेस्ट जीत जाएं। लेकिन एक कारण से अब वो इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकती हैं।ब्राजील में मिस बमबम प्रतियोगिता काफी चर्चा में रहा है।
इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी को उनके उभरे हुए बम की वजह से इनाम मिलता है। जिसके भी बम सबसे आकर्षक होते हैं, उसे ही विनर घोषित किया जाता है। लेकिन मरियाना इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकती है क्योंकि उनके बम काफी बड़े हैं।
दरअसल, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बम का मेजरमेंट मैक्सिमम 42.1 इंच होना चाहिए लेकिन मरियाना के बम 43 इंच के हैं। इस वजह से उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बैन कर दिया गया है।
दरअसल, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बम का मेजरमेंट मैक्सिमम 42.1 इंच होना चाहिए लेकिन मरियाना के बम 43 इंच के हैं। इस वजह से उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बैन कर दिया गया है।