हमारी 100 पीढ़ियां हैदराबाद में रहेंगी : अकबरुद्दीन ओवैसी

योगी के बयान पर औवैसी के बाद अब उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमारी 100 पीढ़ियां हिंदुस्तान में रहेंगी। हम आपसे लड़ेंगे और पराजित करेंगे। योगी को आड़े हाथों लेते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि योगी के पास उन्हें पाकिस्तान भेजने की क्षमता नहीं है।
इससे पहले योगी ने कहा था कि अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में आई तो निजाम की तरह ही असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद छोड़कर भागना पड़ेगा। योगी के इस बयान पर अकबरुद्दीन ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए उन पर तीखे वार किए। अकबरुद्दीन ने कहा, 'योगी आपके पास हमें पाकिस्तान भेजने की क्षमता नहीं है। हम यहां रहते हैं और हमेशा यहीं रहेंगे। हम विजय माल्या, मेहुल चोकसी या नीरव मोदी की तरह नहीं हैं जो लंदन भाग गए।'