पशु चिकित्सा शिविर एवं पशु पालक गोष्ठी आयोजित

जिले शुकुल बाज़ार विकासखंड के दुग्ध संकलन केंद्र पाली पूरे दुनिया बीएमसी मदर डेयरी ठाकुरगंज में मदर डेयरी के तत्वावधान में आयोजित पशु पालक गोष्टी और पशु चिकित्सा शिविर में सैकड़ों पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई पशुपालकों ने गाय,भैंस,आदि पशुओ की जांच करवाकर शिविर का लाभ उठाया पशु चिकित्सकों ने पशुपालकों को पशुधन को बढ़ावा देने व उनके बेहतर स्वास्थ्य के गुर बताए।
मदर डेयरी की ओर डॉ शरद वर्मा ने विकासखण्ड अन्तर्गत गाँवो के लगभग 368 पशुपालकों के 168 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया डॉ वर्मा ने कहा कि पशुपालक उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठ दुधारु पशुओं को रखें तथा उनकी वंशावली कृत्रिम गर्भाधान से बढ़ाएं इससे उन्हें अधिक दूध व अधिक आर्थिक लाभ मिलेगा ।
डेयरी उद्योग में रोजगार की सम्भवना खूब-मदर डेयरी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मदर डेयरी के तत्वाधान में इस तरह के शिविर आयोजित किये जा रहे हैं ताकि ग्रामीणों को नई जानकारी हासिल हो सके डेयरी उद्योग में रोजगार की सम्भवना खूब है वही शिविर में दुधारु पशुओं के उपचार के लिए दवाईयां निशुल्क वितरित की गई।
इस मौके पर इस मौके पर मदर डेयरी के टीम लीडर दिनेश आर्या,गोदरेज(ए.)से कृष्ण मोहन पाण्डेय, बीएमसी इंचार्ज अजीत सिंह, संजय सिंह ,नीरज सिंह ,उपकार राय व दल बहादुर यादव आदि मौजूद रहे ।