पति से खफा होकर घर से निकली महिला, पड़ोसी ने कर डाला रेप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि उसके चंगुल से छूटने पर थाटीपुर पुलिस से शिकायत की , लेकिन उसे जवाब मिला कि भोपाल जाओ वहीं शिकायत सुनी जाएगी। कमलानगर, भोपाल पुलिस को घटना बताई तब आरोपी पर केस दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया घटना 12 नवंबर की है।
उपेन्द्र को हमदर्द समझ कर उसने बताया कि पति आए दिन झगड़ा करता है इसलिए घर छोड़ आई है। अब मायके जाएगी। उपेन्द्र ने इसका फायदा उठा लिया। उसे सुरेश नगर में अपनी बुआ के घर ले आया। यहां दो दिन तक उसके साथ बलात्कार किया।
भरोसा दिलाता रहा उसके साथ मुरैना चलेगा। उपेन्द्र का झांसा समझ गई तो वहां से किसी तरह निकली। दो दिन पहले थाटीपुर थाने जाकर पुलिस को बताया कि उसके साथ पड़ोसी ने सुरेश नगर में बंधक बनाकर बलात्कार किया है। उधर पीडि़ता के पति ने कमलानगर थाने में उसका गुमइंसान दर्ज करा रखा था।
दो दिन पहले पीडि़ता थाटीपुर थाने आई बोली उपेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई करो,उसने सुरेश नगर में उसे बंधक बनाकर दो दिन तक रेप किया है। उसकी गुमशुदगी भोपाल से थी तो उसे वहीं भेजा। कमलानगर थाने ने उसकी बरामदगी कर आरोपी उपेन्द्र पर रेप दर्ज किया और केस डायरी थाटीपुर थाने भेज दी।