...तो डिलीट हो जाएगा WhatsApp का सारा डेटा

गौरतलब है कि वॉट्सऐप ने बीते अगस्त में गूगल से एक समझौता किया था। यह अग्रीमेंट वॉट्सऐप यूजर्स के डेटा को गूगल ड्राइव क्लाउड स्टोरेज सर्विस में सेव रखने से संबंधित था, ताकि यूजर अपने फोन की मेमरी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें। साथ ही फोन बदलने पर पुराना डेटा आसानी से उसमें ट्रांसफर किया जा सके।
वॉट्सऐप ने चेतावनी दी है कि कोई भी बैकअप, जो एक साल से अपडेट नहीं किया गया है, वह भी गूगल ड्राइव स्टोरेज से अपने आप ही डिलीट हो जाएगा। वॉट्सऐप के इस कदम से उन यूजर्स पर फर्क पड़ेगा जिन्होंने गूगल ड्राइव पर डेटा और चैट हिस्ट्री का बैकअप नहीं लिया है।