शेल्टर होम की लड़कियों की जबरन दिव्यांग पुरुषों से कराई गई शादी

फंड का इस्तेमाल 2017 और 2018 के बीच शादियों के लिए किया गया था। बता दें कि देवरिया शेल्टर होम केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्वयं संज्ञान के बाद मामले में जांच के लिए यूपी पुलिस ने एक स्पेशल जांच टीम का गठन किया।
दरअसल पूरी घटना तब सामने आई जब 5 अगस्त को एक 11 वर्षीय लड़की किसी तरह शेल्टर होम भागकर पुलिस के पास जा पहुंची। इस मामले में देवरिया पुलिस ने पांच अगस्त को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को देवरिया शेल्टर होम अपराध को सार्वनजिक किया।