सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शेरा ने पुलिस पूछताछ में किए कई खुलासे
इसके बाद पुलिस ने शेरा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में शेरा ने सलमान खान से जुड़े कई खुलासे किए हैं जिसे जानकर पुलिस भी सकते में हैं।
इस शख्स का नाम शाहरुख गुलाबनबी उर्फ शेरा है। पुलिस पूछताछ के दौरान शेरा ने बताया कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहता था। इसके साथ ही उसकी इच्छा थी कि सलमान ही उसके गॉडफादर बनें।
पुलिस ने बताया शेरा ने 6 अक्टूबर को सलमान के निजी सहायक को फोन किया और उससे सलमान का निजी नंबर मांगा। जब सलमान के सहायक ने उसे नंबर देने से मना कर दिया तो वह गाली -गलौच पर उतर आया। यहां तक कि सलमान को जान से मारने की धमकी भी दे दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स शेरा यही नहीं रुका। उसने सलमान के पिता सलीम खान को भी फोन किया और जान से मारने की धमकी दी। इस शख्स ने यह भी दावा किया कि वह गैंगस्टर छोटा शकील के लिए काम कर रहा है।
दरअसल, करेली इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ बांद्रा पुलिस थाने में फिल्म अभिनेता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कुछ दिन पूर्व एफआईआर दर्ज कराई गई थी।